धार 31 जनवरी 2022/जिले में जहॉ भी नहरों के साथ तोड़ फोड़ हो रही है वहॉ संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जाए। जिससे क्षेत्र के टेल के किसानों को भी पानी मिल सके। एसडीएम इसके लिए संबंधित क्षेत्र के जल संसाधन विभाग के अमले सहित तहसीलदार, पटवारी को पाबंद करें । अधिकारी अपने भ्रमण निरीक्षण के दौरान योजनाओं की फिल्ड में वस्तुस्थिति देखे। साथ ही जिले के भ्रमण के दौरान मेरे द्वारा दिए गए निर्देशों का संबंधित क्षेत्र के विभागीय अधिकारी डाक्यूमेंटेंशन कर अगले दिन उपलब्ध करावे। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
नहरों तोड़ फोड़ पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर कराएँ, किसानो को टेल तक पानी मिले - कलेक्टर डॉ पंकज जैन
• LOKBHANU SINGH NARGAVE